कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के मदनमहल रेलवे स्टेशन पर OHE लाइन से टकराते ही मालगाड़ी से चिंगारी निकलने लगी। इस हादसे के चलते स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पूरी ट्रेन कोयले से लदी थी। वहीं कोयले से ओवरलोड होने के चलते हादसे की आशंका जताई जा रही है। यह गाड़ी जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जबलपुर जिले के मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर सोमवार को कोयले से लदी मालगाड़ी से अचानक चिंगारियां निकलने लगी। मालगाड़ी से चिंगारी निकलते ही रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। रेलवे प्रबंधन तत्काल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्लेटफार्म नंबर 2 से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचाया। कोयले से लदी रैक से धुआं निकलते ही आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवानों के साथ मदन महल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
वहीं आनन फानन में तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुला लिया गया, किसी तरह समय रहते मालगाड़ी की बोगी में भड़की चिंगारी पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि OHE लाइन से टकराने से मालगाड़ी से चिंगारियां निकली होगी। आशंका जताई जा रही है कि कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे ओवरलोड होने के चलते हादसा हुआ है। मालगाड़ी को देखने पर साफ नजर आ रहा है कि मालगाड़ी की सभी बोगियां कोयले से ओवरलोडेड है। यही वजह है कि मालगाड़ी में लदा कोयला OHE यानी बिजली की लाइन से टकरा गया और उसे चिंगारियां निकलने लगी।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की रडार पर छिंदवाड़ा: साढ़े 12 हजार की रिश्वत लेते धराया सचिव, ठेकेदार ने की थी शिकायत
लांकि समय रहते ही तमाम रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । यदि समय पर यह चिंगारी नहीं बुझती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि पूरी मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था। वहीं मदन महल पुलिस का कहना है कि उन्होंने ऐतिहातन स्टेशन के बाहर और अंदर सुरक्षा का इंतजाम कर दिए गए हैं । पुलिस का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि चिंगारी लाइन से टकराने निकली है या फिर शॉर्ट सर्किट से, पुलिस ने यह भी कहा कि यह रेलवे का इंटरनल जांच का विषय है। वहीं रेलवे प्रबंधन भी इस मामले की जांच करने में जुटा है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक