कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज PM एक्सीलेंस कॉलेज के उद्घाटन समारोह से पहले एक छात्र पर चाकू से हमला हो गया। वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान कॉलेज के गेट के सामने उस पर वार हो गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उसके कुछ देर बाद ही समारोह में शामिल होने के लिए लोक निर्माण मंत्री पहुंचने वाले थे। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
दरअसल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर से वर्चुअली 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन किया। जबलपुर के महाकौशल कॉलेज में पीएम ऑफ एक्सीलेंस का कार्यक्रम होना था। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ कलेक्टर, एसपी को भी इस समारोह में शामिल होना था। उससे कुछ समय पहले बीए सेकंड ईयर छात्र संजीव गौतम पर कॉलेज के गेट के सामने दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया।
घायल छात्र संजीव गौतम ने बताया कि जब वह गेट के पास रुका तो उसके एक नितिन नाम के दोस्त ने उसे एक जगह बुलाया था। जब वहां पहुंचा तो कुछ लोग उसकी स्कूटी की चाबी निकाल रहे थे। इस दौरान एक ने उसका गर्दन पकड़ा और दूसरे ने उसे चाकू मार दिया। घटना के बाद लोगों ने फौरन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
लेकिन चाकूबाजी की यह घटना पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। जिस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री, कलेक्टर और एसपी शामिल होने वाले थे। चंद घंटे पहले वहां इतनी बड़ी वारदात हो गई और इस पर किसी ने कार्रवाई नहीं की। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक