कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यही वजह है कि शिक्षा के क्षेत्र में एमपी पहले नंबर है। कई राज्यों को पछाड़ने के बाद प्रदेश राष्ट्रीय स्तर से आगे निकल गया है। लेकिन जबलपुर में एक छात्रा की फीस उसकी पढ़ाई के आड़े आ गई। यहां एक स्कूल में फीस न जमा कर पाने की वजह से स्कूल प्रबंधन ने एक छात्रा को परीक्षा से बेदखल कर दिया। 

बैंक मैनेजर की पत्नी ने लगाई फांसी: कमरे में फंदे से झूलता मिला शव, सुसाइड नोट नहीं मिलने से उलझी गुत्थी

मामला नेपियर टाउन स्थित नचिकेता स्कूल का है। छात्रा को परीक्षा से बेदखल करने का मामला मिलने के बाद गुस्साए परिजनों सहित विद्यार्थी परिषद ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख मदनमहल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। छात्रा अनन्या मिश्रा के मुताबिक नौवीं क्लास का फाइनल एग्जाम था। फीस न भरने के कारण स्कूल प्रबंधन ने उसे गेट के बाहर कर दिया।

‘विधायक जी की गाड़ी है समझे…’, टोल प्लाजा में फिर बवाल, कार निकालने को लेकर युवक ने टोलकर्मी को दी धमकी

छात्रा का कहना है कि वह 16 हजार रुपए फीस दे चुकी थी। कुछ फीस बाकी थी जिसे लेकर स्कूल प्रबंधन को जानकारी दे दी गई थी। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने नहीं दिया और गेट से बाहर कर दिया। मामले में सीएसपी रितेश कुमार शिव का कहना है छात्रा के पेरेंट्स और स्कूल प्रबंधन के बीच सहमति बन गई है। स्टूडेंट्स को पेपर देने दिया जाएगा। स्टूडेंट की कुछ फीस बकाया थी। जिसके कारण इस तरह के विवाद की स्थिति बनी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H