कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्टूडेंट यूनियन का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां छात्र कैदी की वेशभूषा में, हाथ में हथकड़ी लगाए DEO ऑफिस पहुंचे। ब्रिटिश फोर्ट स्कूल के खिलाफ स्टूडेंट यूनियन ने आज मोर्चा खोल दिया और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया।

सीएम राइज स्कूल में ABVP के कार्यकर्ताओं ने डाला ताला, प्राचार्य के व्यवहार से परेशान छात्रों ने किया हंगामा

दरअसल एमपी स्टूडेंट यूनियन ने ब्रिटिश फोर्ट स्कूल पर आरोप लगाया कि स्कूल को सिर्फ 8वीं कक्षा तक संचालित करने की परमिशन है। लेकिन 12वीं तक कक्षाएं चलाई जा रही है। छात्र नेताओं का कहना है कि उन्होंने स्कूल के मालिक अनुराग सोनी खिलाफ पहले भी आवाज उठाई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि स्कूल पर कार्रवाई करने के बदले स्टूडेंट यूनियन पर ही एफआईआर दर्ज करवा दी गई थी। जिसके बाद छात्र नेता कैदी की वेशभूषा और हाथ में हड़कड़ी लगाकर DEO ऑफिस पहुंचे। 

क्यों हारे चुनाव..? लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस का मंथन, 29 जून को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक, रिपोर्ट के बाद आलाकमान लेगा एक्शन

छात्र नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी पर भी जानबूझकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई करने की मांग की है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m