कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के एक और रिश्तेदार पर बड़ा एक्शन लिया गया है। सुप्रा डायग्नोस्टिक और कॉस्मेटिक हब को बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह दोनों क्लीनिक अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे। वहीं बंद करवाने के दौरान भारी हंगामा भी हुआ।
शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के रिश्तेदार के सुप्रा डायग्नोस्टिक और कॉस्मेटिक हब को बंद करवाने पहुंची। जिला प्रशासन के पहुंचते ही डायग्नोस्टिक के संचालक और कुछ वकील मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया। भारी नोंकझोंक और बहसबाजी के बाद जिला प्रशासन की टीम ने जांच की। जांच में कई सारी अनियमिताएं पाई गई।
ये भी पढ़ें: MP में वन रक्षक की दबंगई: आदिवासी को बेरहमी से पीटा, शरीर पर निशान बने, FIR दर्ज
जांच में पाया गया कि नियमों के खिलाफ सुप्रा डायग्नोस्टिक चलाया जा रहा था। ट्रेंड स्टॉप और विशेषज्ञों के बिना सुप्रा डायग्नोस्टिक चल रहा था। कॉस्मेटिक हब बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था। अनियमितता पाए जाने पर सुप्रा डायग्नोस्टिक और कॉस्मेटिक हब को बंद कर दिया गया। आपको बता दें कि सुप्रा डायग्नोस्टिक और कॉस्मेटिक हब हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के रिश्तेदार का है।
ये भी पढ़ें: पत्नी के चरित्र पर की अश्लील बातें, तमतमाए युवक ने दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
सीएसपी रितेश शिव ने बताया कि शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ने सुप्रा डायग्नोस्टिक का निरीक्षण किया। चिकित्सकों और प्रशासन की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच की, जिसमें अनियमितता पाई गई है। इस आधार पर एसडीएम पंकज मिश्रा की उपस्थिति में सील किया गया है। इसमें जो भी विभाग शामिल थे, उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें