कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में चोरी का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपी का मेडिकल कराने पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थी, तभी आरोपी वहां से फरार हो गया. आरोपी को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

दरअसल फरार आरोपी और उसका एक साथी चंदन कॉलोनी में आर्मी अधिकारी के घर रात करीब 4 बजे चोरी करने घुसे थे. इसी दौरान आरोपियों ने परिवार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित परिवार ने एक चोर को मौके पर दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. चाकू के हमले से घायल हुए परिवार ने पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई की. उसके बाद उसे संजीवनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया.

नशे में सबसे आगे मप्र की बेटियां: 9.3% सिगरेट और 13.1 प्रतिशत बीड़ी पीती हैं लड़कियां, स्वास्थ्य विभाग ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े

पूछताछ के बाद पुलिस चोर का मुलाहिजा कराने के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंची थी. इसी दौरान शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर सुपर स्पेशियलिटी के पास बनी बाथरूम से निकलकर फरार हो गया. पुलिस हिरासत से आरोपी के फरार होते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

MP के इस स्कूल में भूत का साया! डर से बच्चे नहीं जा रहे स्कूल, कुछ दिन पहले शिक्षक ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक चंदन कॉलोनी में रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड जगदीश रजक अपनी पत्नी के साथ शादी में गए थे. इसी दौरान चोरों ने घर को अपना निशाना बनाने की कोशिश की. रात करीब 3 बजे घर के सदस्य घर पहुंचे, तो देखा गेट खुला हुआ था और कमरों की लाइट चालू थी. जगदीश को कुछ शंका हुई तो उन्होंने आवाज लगाई अंदर कौन है, तभी 2 युवक दौड़ते हुए अंदर से आए और कृति पर हमला कर दिया.

MP: बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी के खिलाफ कोर्ट ने अपराध दर्ज करने दिए निर्देश, सीईओ को धमकाने और मारपीट का है मामला

चोरी करने के इरादे से घर में घुसे दोनों चोरों को जगदीश और उसके बेटे को दबोच लिया. तभी चोरों ने चाकू से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया. झूमाझपटी में एक चोर घर से भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे चोर को परिवार ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस फरार दोनों आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus