कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब के नशे में धुत उत्पात मचाने वाले थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी टीआई को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया गया है। थानेदार ने बरेला थाना क्षेत्र स्थित अपनी सोसाइटी में आधी रात को जमकर बवाल मचाया था।

छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संजय भलावी का एक वीडियो सामने आया था। जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र स्थित अपनी सोसाइटी में TI संजय ने आधी रात को बवाल किया था। थानेदार संजय नशे में धुत होकर आसपास के लोगों की कारों के कांच तोड़ते दिखाई दिया। इतना ही नहीं जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया तो वह गाली-गलौज पर उतर आया। लोगों ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत टीआई को समझने की कोशिश की।

टल्ली थानेदारः आधी रात कॉलोनी में मचाया उत्पात, की जमकर गाली गलौज, कारों के तोड़े कांच, छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ है टीआई, वीडियो

टीआई पर दारू का नशा इस कदर चढ़ा हुआ था न तो उसे लोग समझ में आ रहे थे न पुलिस और न ही अपनी हरकत। लिहाजा पत्थर से लगातार लोगों के घरों के बाहर खड़ी कारों के कांच तोड़ता रहा। वहीं सोसायटी वालों ने इस उपद्रव का वीडियो बनाया लिया था। वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी को संजय भलावी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H