कुमार इंदर, जबलपुर। पूर्व महापौर व बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष को थप्पड़ जड़ने के मामले में कार्रवाई की गई है। भारी बवाल के बाद आरक्षक को निलंबित किया गया है। वहीं भाजपा नेता पर भी गाली गलौज करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक पुलिसकर्मी ने पूर्व महापौर व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष को थप्पड़ जड़ दिया था। यह विवाद बलदेव बाग चौराहे पर गाड़ी रोके जाने को लेकर हुआ था। बदसलूकी और मारपीट करने वाले आरक्षक का नाम कृष्ण कुमार पाल बताया जा रहा है। यह भी बताया गया कि गाली बकने से नाराज ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ा था।
ये भी पढ़ें: देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
पूर्व नगर अध्यक्ष पर गाली गलौज का आरोप
वहीं भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रभात साहू पर गाली गलौज करने का आरोप है। इस विवाद के बाद नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया था। उन्होंने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की थी। भारी बवाल के बाद आरक्षक कृष्ण कुमार पाल को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: राजगढ़ में बीजेपी नेता गिरफ्तार: स्थायी वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस से की अभद्रता, हाथापाई और गाली गलौज का VIDEO वायरल
एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि गुरुवार रात में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ट्रैफिक आरक्षक ने पूर्व बीजेपी नेता को रोका था। इस दौरान झूमाझटकी, बदतमीजी का आरोप है, इस शिकायत पर आरक्षक को निलंबित कर जांच शुरू की गई है। प्रथम दृष्टता सामने आया है कि भाजपा नेता के साथ मारपीट और बदतमीजी हुई है। फिलहाल आसपास लगे कैमरों के फुटेज निकालकर जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें