कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में शोहदे से परेशान एक युवती ने जहर पी लिया। मनचलों से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उन्हीं के इलाके में रहने वाले शिवम विश्वकर्मा ने काफी दिनों से पीड़िता को परेशान कर रखा था, जिसकी उन्होंने मदन महल थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई भी कार्रवाई नहीं की। लिहाज़ा पीड़िता ने इस बात से परेशान होकर बीती रात जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

MP में IT का छापा: बैटरी व्यापारी के तीन प्रतिष्ठानों पर दबिश, करोड़ों की कर चोरी की आशंका, जांच जारी…

पीड़िता के परिवार ने बताया कि उन्हीं के इलाके में रहने वाला शिवम विश्वकर्मा पीड़िता को शादी के लिए दबाव बना रहा था, यही नहीं आरोपी ने पीड़िता की 10वीं की ओरिजिनल मार्कशीट और आधार कार्ड भी रख लिया था। जिसे वह लौटाने से इनकार कर था। आरोपी का कहना था कि जब तक वह उससे शादी नहीं करेंगी वह उसे मार्कशीट और आधार कार्ड नहीं लौटाएगा। पीड़िता के लाख गिड़गिड़ाने के बाद भी जब आरोपी ने मार्कशीट और आधार कार्ड देने से इनकार कर दिया तो पीड़िता ने इस बात की शिकायत मदन महल थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय मामला टाल दिया।

चीन की प्रतिबंधित लहसुन की तस्करी पर लगाम लगाने की मांग: भारतीय किसान यूनियन ने जारी की चेतावनी, मंदसौर समेत कई शहरों में प्रदर्शन

यही कारण था पीड़िता ने हताश और निराश होकर मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा। अब घटना के बाद मदन महल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज उन्हें यह दिन नहीं देखने पड़ते।

प्राइवेट जॉब करती है पीड़िता

बताया जा रहा है कि युवती प्राइवेट जाॅब करती है। रविवार की रात को भी काम से घर आने के बाद वह काफी परेशान थी, बार-बार परिजन उससे पूछताछ कर रहे थे, लेकिन वह शांत थी। रात को थोड़ी देर सभी लोगों के साथ में बैठी और वह कहते हुए अपने कमरे में चली गई कि थक गई हूं आराम करूंगी। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी सो गए। अचानक रात को युवती जब उल्टी करने लगी तो परिवार वाले उसके कमरे पहुंचे और फिर इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m