कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर की लार्डगंज पुलिस ने साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसी के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी एक दुकानदार की शिकायत पर की है। पकड़े गए दोनों आरोपी जबलपुर के ही रहने वाले ही है।

दरअसल, पिछले दिनों पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि कुछ लोग एक दुकानदार के पास नकली नोट लेकर पहुंचे थे। शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने दुकानदार को असली नोट की जगह तीन गुना नकली नोट देंगे। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पताशाजी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

टीआई लाइन अटैचः बजरंग दल कार्यकर्ताओं से विवाद पड़ा महंगा, थाना प्रभारी पर हुई थी NCR

आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वे लंबे समय से नकली नोट के खेल में लगे हुए थे। पुलिस ने यह भी बताया कि कई बार नकली नोट को खपाने के चक्कर में लोगों द्वारा आरोपियों की पिटाई भी की गई है।

5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के भ्रामक पेपर वायरल! राज्य शिक्षा केंद्र ने गृह विभाग से मांगी मदद, छात्रों से की ये अपील

छोटे-छोटे दुकनादारों को बनाते थे शिकार

आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नकली नोट खपाने के लिए छोटा-मोटा धंधा करने वाले, रेवड़ी वाले, सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी उनसे असली नोट लेकर उन्हें नकली नोट थमा जाते थे। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई और लोगों के नाम आ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H