कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां बेलगाम ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक बाइक, दो ट्रक और कार को चकनाचूर कर दिया। ट्रक ने चार लोगों को टक्कर भी मारी। इस हादसे में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना बरेला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने जमकर कहर बरपाया। बरेला मंदिर के पास आधा दर्जन से ज्यादा बाइक, टो ट्रक और कार को टक्कर मार दी। जिससे गाड़ियां चकनाचूर हो गई। बेलगाम ट्रक ने चार लोगों को भी टक्कर मारी। इस हादसे में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैच देखकर घर वापस लौट रहे थे युवक, हुआ कुछ ऐसा कि एक की हो गई मौत, एक की हालत गंभीर

हादसे से इलाके में अफरा तफरी मच गई। ट्रक ड्राइवर वाहनों और लोगों को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक भागा। 2 किलोमीटर दूर बरेला टोल नाके पर ट्रक खड़ा कर ड्राइवर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक रायपुर से माल लेकर जबलपुर की ओर आ रही थी। फिलहाल ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली घटनाः इलेक्ट्रिक स्कूटी में चॉर्जिंग के दौरान विस्फोट से घर में लगी आग, 11 साल की बच्ची की मौत, दो घायल

आपको बता दें कि तीन जनवरी की रात जबलपुर के विजयनगर एसबीआई चौक के पास बेलगाम कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई थी। शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा दिया था। लोगों को रौंदने से पहले एक कार को भी जोरदार टक्कर मारी थी। यह कार संजय पटेल नाम का व्यक्ति चला रहा था। विजयनगर पुलिस ने इस मामले में कार चालक आरोपी डॉक्टर संजय पटेल को हिरासत में लिया था।

ये भी पढ़ें: हिट एंड रनः शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत, तीन की हालत गंभीर, कार को भी मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m