कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी में विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। विश्व हिंदू परिषद की रैली में विशेष समुदाय को गालियों के साथ धमकी दी गई। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो जबलपुर के सदर जामा मस्जिद इलाके के पास का बताया जा रहा है।

विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और धमकी भरी चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के दौरान निकाले गए जुलूस में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस को वीडियो फुटेज सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: ब्लैकमेल कर पेट्रोल पंप कर्मचारी से वसूली: पैसा लेते CCTV में कैद फर्जी पत्रकार, थाने पहुंचा मामला

मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ध्रुव राठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रैली आयोजित की गई, जहां मुस्लिम समुदाय को धमकाया गया, ‘जयश्रीराम’ के नारे लगाए गए और गालियां दी गईं।

ये भी पढ़ें: कटनी में जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात: बीजेपी बोली- ये है कांग्रेस का असली चरित्र..? पार्टी आजकल जाति-धर्म के आधार पर ही लोगों के साथ खड़ी होती है

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

इधर, कांग्रेस ने वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्दों को भड़काऊ बताया है। कहा कि शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस पार्षद दल ने लिखित में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले की गहराई से जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m