कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश जबलपुर के एक गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को बीते 6 दिन से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। वहीं इस मामले में 200 घरों से नल जल की राशि वसूल करने वाले सरपंच और सचिव ने पल्ला झाड़ लिया है। मामला बरगी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली बंदर कोला ग्राम पंचायत का है।

बंदर कोला ग्राम पंचायत में व्यवस्थाएं बदलतपुर जारी है। या यूं कहे कि बदइंतजामी, लापरवाही और भ्रष्टाचार का बंदर कोला ग्राम पंचायत से चोली दामन का साथ है, तो गलत नहीं होगा। ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिन पर इस बार लोगों को प्यासा रखने का आरोप लगा हैं। गांव वालों का कहना है कि 6 दिन से ग्राम पंचायत के बसा और बंदर कोला में मोटर खराब है, लेकिन सरपंच और सचिव सुनने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात: मुफ्त में इलाज कराएगी सरकार, लंबे समय से कर रहे थे मांग

यह हालत तब है जब ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव 200 कनेक्शनधारियों से 70 रुपए प्रति महीने प्रत्येक कनेक्शन के हिसाब से वसूल किए जाते है, जो महीने का एवरेज 10 से 12 हज़ार रुपए वसूल होता है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। खास बात यह है कि इतनी राशि वसूल होने के बावजूद 5 दिनों से ग्राम पंचायत में मोटर खराब है, जिसके चलते सैकड़ो परिवार पानी के लिए त्राहिमाम है।

ये भी पढ़ें: Khandwa: मौसम की मार ने बढ़ाई अन्नदाता की चिंता, सोयाबीन पर पीला मोजेक का बढ़ा खतरा

वहीं ये बात भी सामने आई है कि सरपंच और सचिव ने मिलकर नल जल मिशन योजना के नाम पर पिछले 9 महीने से हर महीने 10 से 12 हजार की राशि वसूल करते हैं। उसे ग्राम पंचायत के खाते में ना जमा करा कर अपने पास रखते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m