जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया हैं। पत्नी ने कहा कि उसका पति उससे दुर्व्यवहार कर रहा है। बेटी पैदा होने के बाद से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। वहीं पीड़िता की मां का आरोप है कि बेटी के ससुराल वाले पैसों की लालच में उससे धंधा करवाना चाहते थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक महिला का कहना है कि उसका पति रुपेंदर सिंह पिता अवतार सिंह ने सुबह गाली गलौज की। रोज मारपीट करता है, बच्ची को प्रताड़ित करता है। कोई हमारा खर्चा नहीं उठाता हैं। आज सुबह बातचीत नहीं की तो गाली गलौज की और कहा कि घर जा और पैसे लेकर आ। इतना ही नहीं चाकू लेकर मारने के लिए भी दौड़ा। बचने के लिए महिला अपने ससुर के कमरे में गई और उनके ही मोबाइल से अपनी मम्मी को फोन कर इसकी पूरी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: करंट से किसान की मौत: पहली बीवी को नहीं लगी खबर, दूसरी पत्नी ने किया अंतिम संस्कार, पुलिस भी अनजान

पीड़िता

हमारा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता…

महिला ने यह भी बताया कि साल 2011 में शादी हुई थी और एक साल बाद बेटी हुई। सौतेली सास निर्मलजीत कौर आनंद, देवर अंगद प्रीत, समन प्रीत और देवरानी श्वेता ये सब मिलकर उसे परेशान करने को कहते थे। दहेज प्रताड़ना भी करते है। पीड़िता ने कहा कि उसके ससुर अवतार सिंह बीजेपी के कार्यकर्ता है और पति रुपेंदर सिंह कहता है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता है, हमारा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता। इनको सिर्फ पैसों का लालच है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के कपड़े पहनकर ट्रेन में करते थे ऐसा काम, सगे भाइयों की असलियत जानकर RPF भी रह गई दंग

पीड़िता की मां बोली- इनको बस पैसा चाहिए

वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि सुबह घर पर काम कर रही थी। अचानक फोन बजा और बेटी के ससुर अवतार सिंह के नंबर से कॉल आया। जब फोन उठाया तो बेटी की आवाज थी। वब बहुत डरी और सहमे हुए कह रही थी कि मम्मी जल्दी से पुलिस लेकर आओं ये मार डालेगा। फिर दौड़े-दौड़े हम अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे लेकर थाने गए। पीड़िता की मां ने कहा कि यह पहली बार नहीं इससे पहले भी मारपीट कर चुके हैं। ससुराल वाले मेरी बेटी से पैसे की डिमांड करते थे। कहते है गाड़ी चाहिए, तू धंधा कर तू अपने आप को बेच लेकिन हमे पैसे चाहिए।

पीड़िता की मां

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि एक महिला ने शिकायत की है। जिसमें उसने बताया कि उसके परिजन दुर्व्यवहार और अभद्रता कर रहे है। इस मामले में गोरखपुर थाने को निर्देशित किया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H