कुमार इंदर, जबलपुर: यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी जबलपुर को अब जाबालिपुरम पुरम के नाम से जाना जाएगा। जी हां जबलपुर में मेयर इन काउंसिल की हुई बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया है कि जबलपुर का नाम बदलकर अब जाबालिपुरम किया जाएगा। इसी कड़ी में मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा है कि संतों के नेतृत्व में एक डेलिगेशन भोपाल जाएगा जहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मिलकर इस प्रस्ताव को सौंपा जाएगा और जैसे ही राज्य शासन की अनुमति मिलती है तो जबलपुर को नाम बदलकर जाबालिपुरम कर दिया जाएगा।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि नर्मदा के तट पर बसे जबलपुर जाबालिऋषि की तपो भूमि को अब जबलपुर की जगह जाबालिपुरम के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि जबलपुर का कोई अर्थ नहीं है और यह भूमि मां नर्मदा के तट पर जाबालिऋषि की तपोभूमि है।इसलिए जबलपुर का नाम जाबालिपुरम के नाम से जाना जाए।
मुख्यमंत्री मोहन से करेंगे मुलाकात
मेयर ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन महापौर सुशीला सिंह के कार्यकाल में पार्षद रहते हुए लिखित रूप से प्रस्ताव दिया था। जिस प्रस्ताव पर तत्कालीन एम.आई.सी. ने स्वीकृति प्रदान की थी, अब उसी को आधार मानकर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ पूज्य संतो की अगुवाई एवं जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और अनुरोध करेगें कि जबलपुर शहर का नाम जाबालिऋषि मुनि के नाम से जाबालिपुरम घोषित कर दिया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक