कुमार इंदर,जबलपुर। रेप केस में फंसे बीजेपी नेता शशिकांत सोनी की जमानत नामंजूर कर दी गई है. बीजेपी नेता को जमानत नहीं मिली है. जबलपुर शेषन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है. भोपाल के टीटी नगर थाने में मामला दर्ज है. जबलपुर की रहने वाली लड़की ने शिकायत की थी. नौकरी लगवाने के बहाने रेप करने और 1 लाख 80 रूपए भी हड़पने का आरोप लगा है. थाने में FIR के बाद पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काशित कर दिया है.

ओबीसी महासभा ने बागेश्वर धाम पर बोला हमला: कहा- धीरेंद्र शास्त्री का पाखंड ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला, विधायक और प्रशासन को भी सुनाई खरी-खोटी

भोपाल के टीटी नगर थाने में पीड़ित महिला ने बताया था कि वह प्राइवेट जॉब करती है. कुछ माह पहले वह नौकरी की तलाश में जबलपुर नगर निगम गई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात बीजेपी नेता शशिकांत सोनी से हुई. शशिकांत ने कहा कि उसका मंत्रियों और बड़े नेताओं से संपर्क है. वह सरकारी नौकरी दिलवा देगा. लेकिन उसके लिए कुछ रूपए लगेंगे. महिला ने उससे समय मांगा. कुछ दिन बाद महिला ने शशिकांत सोनी को फोन करके कहा कि उसने रुपए की व्यवस्था कर ली है. तब शशिकांत ने कहा कि सारे डॉक्यूमेट लेकर भोपाल जाना पड़ेगा.

‘नेताजी’ ने मजबूरी का उठाया फायदा: बीजेपी नेता ने नौकरी का झांसा देकर कार में महिला से किया रेप, पार्टी से निष्कासित

पीड़िता ने बताया कि बीजेपी नेता शशिकांत सोनी ने मुझे कार से जबलपुर से भोपाल ले गया. वहां मुझे कई घंटे तक भोपाल में इधर से उधर घुमाता रहा और रात में कार लॉक कर मेरे साथ संबंध बनाए और जबलपुर लाकर छोड़ दिया. लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus