कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में मां नर्मदा के गौरी घाट तट (Maa Narmada Gauri Ghat) पर जल्द ही विश्वस्तरीय लाइट एंड साउंड शो (world class light and sound show) का अद्भुत नजारा देखने मिलेगा. मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम करीब साढ़े 8 करोड़ की लागत से यह व्यवस्था बना रही है. साल 2023 के सितंबर अक्टूबर माह में आधुनिकतम लाइट एंड साउंड शो की यह व्यवस्था तैयार होगी और लोगों को इसके दीदार का मौका मिलेगा.
मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने बताया कि पुण्य सलिला नर्मदा नदी पर 100 फुट की स्क्रीन पानी पर तैयार की जाएगी. जिसमें फायर नोजल भी रहेंगे यानी लाइट एंड साउंड शो के दौरान फायर नोज़ल से आग की लपटें भी निकलेंगी. इस दौरान स्क्रीन पर गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती गौंड वंश के राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के अलावा गोंडवाना साम्राज्य की वीर गाथाओं की डॉक्यूमेंट्री का भी प्रसारण किया जाएगा.
पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष का दावा है कि वाटर स्क्रीन और लाइट एंड साउंड शो की यह तकनीक विश्व की सबसे आधुनिक तकनीकों में से एक होगी इसका मकसद पर्यटकों को लुभाना तो है, साथ ही मां नर्मदा की महिमा को जन-जन तक पहुंचाना और जबलपुर और उसके आसपास के ऐतिहासिक स्थलों और गोंडवाना साम्राज्य की वीरता को प्रदर्शित करना भी है. दावा किया जा रहा है कि साल 2023 के सितंबर अक्टूबर माह में आधुनिकतम लाइट एंड साउंड शो की यह व्यवस्था तैयार होगी और लोगों को इसके दीदार का मौका मिलेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक