अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को सुरक्षा एजेंसियों ने लंदन में हिरासत में लिया है. जबीर पाकिस्तानी नागरिक है और दाऊद का फाइनेंस देखता है.

लंदन: भारत से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को सुरक्षा एजेंसियों ने लंदन में हिरासत में लिया है. पाकिस्तानी नागरिक जबीर, दाऊद का फाइनेंस देखता है. जबीर मोती पाकिस्तान, मिडल ईस्ट, यूके और यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में दाऊद इब्राहिम के काम को देखता है. जबीर 10 साल के वीजा पर ब्रिटेन में रह रहा है.

उसे दाऊद की पत्नी महजबीन, बेटी महरीन और दामाद जुनैद (पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे) के बीच वित्तीय लेनदेन की जांच के बाद हिल्टन होटल से हिरासत में लिया गया है. दाऊद की सबसे छोटी बेटी माजिया की अभी शादी नहीं हुई है.दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में भारत में वांटेट है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने उसे 2013 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. इसके साथ ही ड्रग तस्करी, अवैध वसूली, हत्या, धमकी जैसी के आरोप हैं. दाऊद के पाकिस्तान में छुपे होने की खबर समय-समय पर आती रही है. हालांकि पाकिस्तानी सरकार हमेशा इनकार करती रही है.