Jabra ने भारत में नया TWS इयरबड्स Jabra Elite 4 TWS लॉन्च कर दिया है. Jabra Elite 4 को खासतौर पर मॉर्डन ईयरबड्स यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. Jabra Elite 4 के साथ IP55 की रेटिंग मिलती है और इसके साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) का भी सपोर्ट दिया गया है. ईयरबड्स के साथ ANC के बिना 28 घंटे प्लैबैक का दावा किया गया है. चलिए बड्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Jabra Elite 4 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Jabra Elite 4 की कीमत 9,999 रुपये है. उपलब्धता की बात की जाए तो ट्रू वायरलेस ईयरबड्स बिक्री के लिए Amazon, Flipkart, Croma, Reliance और Jabra के ऑथोराइज्ड रिसेलर्स पर 14 अप्रैल, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह 4 क्लासिक कलर्स डार्क ग्रे, नेवी, लिलैक, लाइट बेज में उपलब्ध हैं.
क्या है खास
यह एक नया ट्रू वायरलेस TWS इयरबड्स है. यह एक लाइटवेट डिजाइन और इंप्रूव्ड और कंफर्ट डिजाइन में आता है. इसमें लंबे वक्त के लिए म्यूजिक सपोर्ट दिया गया है. Elite 4 में IP55 रेटिंग सपोर्ट दिया गया है. मतलब इयरबड्स पानी और धूल से जल्दी खराब नहीं होता है.
Jabra Elite 4 की स्पेसिफिकेशन
Jabra Elite 4 के साथ अच्छी फिटिंग के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है. इसमें चार माइक्रोफोन के साथ 6mm का ड्राइवर और Qualcomm aptX का सपोर्ट मिलता है. बड्स के साथ फास्ट पेयरिंग और स्विफ्ट पेयर का सपोर्ट मिलता है. वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है. Jabra Elite 4 के साथ म्यूजिक एक्वालाइजर और इंट्यूटिव साउंड + एप की मदद से यूजर्स अपनी व्यक्तिगत पसंद के अनुसार साउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं.
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Elite 4 में दी गई बैटरी सिंगल चार्ज में 5.5 घंटे चल सकती है, वहीं केस के साथ 22 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है और एएनसी ऑफ करने पर 28 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक