मुंबई. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप ले लिया है. इसे देखते हुए बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं और अपने आस-पास लोगों की मदद करने की अपली भी कर रहे हैं. इसी बीच Jacqueline Fernandez ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने फैंस से लोगों की मदद करने की अपील कर रही हैं.

आपको बता दें कि शेयर की गई इस फोटो में एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez ने ब्लू कलर की टी-शर्ट और जींस पहने एक मिरर के पास बैठकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है, Jacqueline के इस पोस्ट को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तस्वीर को इंस्टग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मजबूत रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें, जितना हो सके दूसरों की मदद करें. हमेशा प्यार और दया फैलाएं! हम सभी अपने-अपने तरीकों से महामारी से लड़ रहे हैं.’

Jacqueline Fernandez ने आगे लिखा, ‘आइए हम सभी के साथ सहानुभूति और समझदारी रखें.. एक-दूसरे के लिए होने दें! दया की अपनी कहानियों को हमारे साथ शेयर करते रहें और हम प्यार, एक्ता जैसे शब्दों को फैलाने में मदद करें’

1 लाख लोगों को खाना खिलाने का उठाया था जिम्मा 

Jacqueline Fernandez ने हाल ही में मुश्किल दौर में लोगों की मदद के लिए योलो नाम के एक फाउंडेशन की स्थापना की थी. फाउंडेशन की जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारा ये एक जीवन है, जो कुछ भी हम कर सकते हैं उसे इस दुनिया में करने के लिए करें! मुझे योलो फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. दयालुता की कहानियां बनाने और शेयर करने के लिए एक पहल.

बता दें कि Jacqueline Fernandez ने इसके तहत एक एनजीओ के साथ मिलकर कोरोना की दूसरी लहर में करीब 1 लाख जरूरतमंदों को खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है. इसी योजना के तहत जैकलीन फर्नांडीज मुंबई की सड़कों पर कई लोगों को खाना खिलाती दिखाई दी थीं.