Jacqueline Fernandez Mother Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया है। जैकलीन की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। कई दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। आज सुबह किम फर्नांडिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। निधन के बाद पिता, मां का पार्थिव शरीर लेने हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज के श्मशान घाट में हुआ।
फेयरवेल स्पीच, चेहरे पर मुस्कान, चंद मिनटो में मंच पर चली गई छात्रा की जान, हार्ट अटैक से मौत, Video

24 मार्च को जैकलीन की मां किम को हार्ट स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उनकी हालत लगातार क्रिटिकल बनी हुई थी।जैकलीन मां के एडमिट होने के बाद स से ही काम से ब्रेक लेकर लगातार अस्पताल के चक्कर काट रही थीं। कई मौकों पर उन्हें हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया था।

किम फर्नांडिस पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। अपनी मां को अंतिम विदाई देने एक्ट्रेस नम आंखों के साथ शमशान घाट पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस के पिता एलरॉय, अभिनेता सोनू सूद भी नम आंखों के साथ शमशान घाट एक्ट्रेस की मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

जैकलीन फर्नांडिस की मां के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार वाले और दोस्त पहुंचे। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सफेद शर्ट और जींस पहने एक्टर सोनू सूद नजर आ रहे हैं। सोनू सूद अपनी ‘फतेह’ की को-एक्ट्रेस जैकलीन की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने और उनका दर्द बांटने पहुंचे।

इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह छोड़ दिया था
अपनी मां को अंतिम विदाई देने जैकलीन भी पहुंचीं। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी मां के बेहद करीब थीं। किम को 24 मार्च को दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी मां के पास रहने के लिए पिछले महीने गुवाहाटी में इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में अपने प्रदर्शन को भी छोड़ दिया था।

मां के बेहद करीब थीं जैकलीन
जैकलीन फर्नांडिस अपने मां के बहुत करीब थीं। अक्सर वो उनके साथ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थी। इन तस्वीरों में जैकलीन की मां भी एक्ट्रेस पर बेशुमार प्यार लुटाती दिखाई देती थी। मां-बेटी की ये फोटोज फैंस खूब पसंद करते थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक