तनवीर खान, मैहर। जगद्गुरु रामभद्राचार्य मां शारदा का आशीर्वाद लेने आज मैहर पहुंचे। रामभद्राचार्य ने मां शारदा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मां का आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे जो ज्ञान पुरस्कार मिला मां को अर्पण करने आया हूं।

जगतगुरु रामभद्राचार्य का लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को 370 से ज्यादा लीटें मिलेगी। राहुल की न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इस यात्रा का भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Women’s Day पर पुलिस की अनूठी पहल: बेलन व हंसिया पकड़ने वाली महिलाओं ने चलाया ट्रैक्टर, खूबसूरत तस्वीर आई सामने

58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य का चयन

बता दें कि संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। ज्ञानपीठ चयन समिति ने 17 फरवरी को यह घोषणा की थी। 22 भाषाओं में पारंगत रामभद्राचार्य एक बहुमुखी कवि और लेखक हैं, जो संस्कृत, हिंदी, अवधी और मैथिली सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं में पारंगत हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H