शब्बीर अहमद, भोपाल। 24 नवंबर को शुरू हुई जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रथ यात्रा आज राजधानी भोपाल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11 बजे सीएम हाउस में यात्रा का स्वागत करेंगे। इस रथ की अगवानी के साथ पूजा अर्चना कर इसे रवाना करेंगे।  

5 दिसंबर महाकाल आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

इस रथ को परम पूज्य जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने 24 नवंबर को ध्वज दिखाकर रवाना किया था। 24 नवंबर को शुरू हुई रथ यात्रा लगभग 26 हज़ार किलोमीटर का सफर तय कर 16 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या। बता दें कि यह यात्रा उत्तर भारत के बीकानेर, हरिद्वार, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, दिल्ली, मथुरा समेत देश के विभिन्न इलाकों से निकल रही है। 

दिव्यांगों के लिए बेहतर कार्य करने पर एमपी को मिला सम्मान, निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक को मिला राष्ट्रीय अवार्ड

श्री राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उसके पहले 14 जनवरी को पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। इसे लेकर देशभर में अमृत महोत्सव यात्रा शुरू की गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus