
53 साल बाद इस बार पुरी की रथयात्रा दो दिनों की है। आज यात्रा का दूसरा दिन है। बलभद्र और सुभद्रा के रथ गुंडिचा मंदिर पहुंच चुके हैं। भगवान जगन्नाथ का रथ भी थोड़ी देर में पहुंच जाएगा।
हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से दशमी तिथि तक होता है। इस 10 दिनों में होने वाले आयोजन इस तरह होंगे।
8 जुलाई: गुंडीचा मंदिर पहुंचेगी यात्रा
8 जुलाई को पौराणिक कथाओं के अनुसार, गुंडिचा भगवान जगन्नाथ की मौसी थी और रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ जी अपनी मौसी के घर 7 दिन तक रुकते हैं। गुंडीचा को भगवान जगन्नाथ का जन्म स्थान भी कहा जाता है।
9 से 15 जुलाई : मौसी के घर रहेंगे भगवान जगन्नाथ

भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के रथ गुंडिचा मंदिर में रहेंगे। यहां उनके लिए कई प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं और भोग लगाया जाता है। इस दौरान श्रद्धालु भगवान के दर्शन भी कर सकेंगे।मान्यताओं के अनुसार, बहन सुभद्रा ने अपने दोनों भाईयों से नगर दर्शन की बात कही थी। इसके बाद तीनों नगर भ्रमण पर निकले और अपनी मौसी के घर भी 7 दिन ठहरे। तब से ये परंपरा बन गई है।
16 जुलाई: खास रस्म के साथ होगा यात्रा का समापन
16 जुलाई को निलाद्री विजया नाम की रस्म के साथ रथ यात्रा का समापन हो जाएगा और तीनों देवी-देवता वापस जगन्नाथ मंदिर लौट आएंगे।निलाद्री विजया में भगवान के रथों को खंडित कर दिया जाता है, जो इस बात का प्रतीक होता है कि रथ यात्रा के पूरी होने के बाद भगवान इस वादे के साथ मंदिर में लौट गए हैं कि अगले साल वे फिर से दर्शन देने आएंगे।
- इंदौर में रंग पंचमी पर निकलेगी भव्य गेर: अश्लील गानों पर पाबंदी, हुड़दंगियों को नहीं बख्शेगी पुलिस, यूनेस्को धरोहर सूची में शामिल करने की पहल
- उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने प्रतिबद्ध योगी सरकार, जल्द होगा जमीनों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण, इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
- Today’s Top News : भूपेश बघेल के घर समेत कई जगहों पर ईडी का छापा, मंत्री लखनलाल को भाजपा ने थमाया नोटिस, पटाखा दुकान में आग लगने से 5 की मौत, 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, ईडी की कार्रवाई पर सदन में विपक्ष का हंगामा…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- माधवराव सिंधिया की 80वीं जन्मजयंती पर छत्री परिसर पहुंचे CM डॉ. मोहन, पुष्पांजलि अर्पित कर बोले- विकास की पथ पर चल रहा ग्वालियर चंबल-अंचल बेल्ट
- Bhopal IT RAID Update: सौरभ अग्रवाल का कई बड़े IAS-IPS से गठजोड़, छापे के दौरान बड़े पैमाने पर संपत्ति के दस्तावेज बरामद