Jagannath Temple AI Images Controversy: पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि इस हैंडल से भगवान जगन्नाथ की AI से बनी तस्वीरें और वीडियो सर्कुलेट किए गए हैं, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
Also Read This: गणतंत्र दिवस 2026: ओडिशा में कहां मुख्यमंत्री और कहां मंत्री फहराएंगे तिरंगा? देखें पूरी जिला-वार सूची

अधिकारियों के अनुसार, यह शिकायत सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में तब दर्ज कराई गई, जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए विजुअल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर वायरल होने लगे. ‘विश्वराजक्रिएशन’ नाम के एक अकाउंट से शेयर किए गए कंटेंट में ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जो मंदिर की स्थापित परंपराओं से बिल्कुल अलग हैं.
Also Read This: सुभद्रा योजना : ओडिशा की महिलाओं के लिए खुशखबरी, नई पात्र महिलाओं के खातों में 22 जनवरी को आएगा पैसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वीडियो में श्रीमंदिर के सामने एक प्लेटफॉर्म पर भगवान जगन्नाथ की एक विशाल नकली मूर्ति रखी दिखाई दे रही है, जिस पर क्रेन की मदद से दूध चढ़ाया जा रहा है. एक अन्य क्लिप में भगवान को शंख और चक्र पकड़े हुए दिखाया गया है, साथ ही मंदिर के सामने डिजिटल रूप से बनाया गया समुद्र भी नजर आता है. इन विजुअल्स पर भक्तों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इन्हें अपमानजनक व अनुचित बताया है.
मंदिर प्रशासन ने इस कंटेंट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे धार्मिक सद्भाव बिगड़ा है और दुनियाभर के जगन्नाथ भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं. यह शिकायत श्रीमंदिर सुरक्षा प्रशासक हेमंत कुमार पाढ़ी ने दर्ज कराई है, जिसमें पुलिस से उचित कार्रवाई करने और सोशल मीडिया से आपत्तिजनक वीडियो हटाने का आग्रह किया गया है.
Also Read This: ओडिशा : झिरपानी के पास हाथी का क्षत-विक्षत शव मिला, हाथी के शव को काटकर अन्य स्थान पर दफनाने की कोशिश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


