Jagatguru Rambhadracharya on Tirupati Laddu Controversy: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Temple) के लड्डू प्रसादम (Tirupati Laddu) में बीफ और सूअर की चर्बी को लेकर मचे घमासान पर जगदगुरु रामभद्राचार्य की भी प्रतिक्रिया आई है। जगदगुरु ने ‘हिंदू सनातन बोर्ड’ (Hindu Sanatana Board) बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही तिरुपति का बदला लिया जाएगा।
रामभद्राचार्य ने कहा कि तिरुपति बोर्ड में बदलाव होना चाहिए। इसके अलावा महाराष्ट्र में हिंदू सनातन धर्म के लिए काम करने वाली सरकार चुनकर आए ऐसे लोगों को आशीर्वाद देता हूं।
न्यूज चैनल ABP News से बातचीत में रामभद्राचार्य ने कहा कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर में प्रसाद में मिलावट करके हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। ईसाई और इस्लामी संस्कृति हिंदू धर्म को ठेस पहुंचा रहे हैं।
जगदगुरु ने आगे कहा कि ईसाई धर्मी , सनातन की भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में एक सनातन बोर्ड होगा जो सभी मंदिरों पर नियंत्रण करेगा। इस अपमान का बदला लिया जाएगा, समय पर बताया जाएगा कि कैसे बदला लिया जाएगा। इसको लेकर हमारी तैयारी चल रही है। यह बड़ा षड्यंत्र है। उन्होंने फिर से दोहराया कि हिंदू सनातन बोर्ड का गठन होगा।
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार को दिया आशीर्वाद
जगतगुरु रामभद्राचार्य ने तिरूपति बोर्ड में बदलाव की भी बात कही. उन्होंने कहा कि बोर्ड में बदलाव होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र में हिंदू सनातन धर्म के लिए काम करने वाली सरकार चुनकर आए ऐसे लोगों को आशीर्वाद देता हूं. जो इस समय सत्ता में है ( शिंदे) वो चुनकर आए. उन्होंने आगे कहा, “पीएम ने कहा कि कांग्रेस को टुकड़े टुकड़े गैंग चला रही है, उनकी इस बात से सहमत हूं. पीएम ने सही कहा है.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें