आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. यहां तक की हाथापाई की नौबत आ गई. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. हालांकि पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ.

बीजेपी कार्यालय का घेराव करने निकले थे कांग्रेसी

देश भर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. आज भी जगदलपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव बीजेपी कार्यालय से बाहर निकलकर कांग्रेसियों के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे.

धक्का-मुक्की पर उतर आए कार्यकर्ता

कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए धक्का-मुक्की पर उतर आए. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यालय के अंदर घुसने लगे. दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता किसी की नहीं सुन रहे थे. पुलिस के बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता शांत हुए. लेकिन मामला यही नहीं रूका.

सांसद के काफिले को रोकने की हुई कोशिश

इसी दौरान बस्तर सांसद दीपक बैच का काफिला उसी रास्ते से गुजर रहा था. जिसे देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोकने की कोशिश की. यह नजारा देख कांग्रेसी फिर आक्रोशित हो गए. तभी कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. यह मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है. बीजेपी की तरफ से भी कांग्रेस भवन के घेराव की तैयारी की जा रही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material