आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम में आखिर कांग्रेस का कब्जा हो गया. कांग्रेस की सफिरा साहू का महापौर के तौर पर चयन हो गया. सफिरा के पक्ष में 28 वोट और भाजपा की दीप्ति पांडेय के पक्ष में 19 वोट पड़े. मतदान की प्रक्रिया में कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया.
बता दें कि महापौर पद के लिए कांग्रेस की ओर से कविता साहू व सफिरा साहू और भाजपा की ओर से दीप्ति पांडेय ने नामांकन दाखिल किया था. मतदान के पहले कविता साहू ने अपना नाम वापस ले लिया, इसके साथ सफिरा साहू और दीप्ति पांडेय के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें सफिरा ने बाजी मारी.
बता दें कि जगदलपुर में वार्डों की संख्या 48 है. नगरीय निकाय चुनाव में 28 वार्डों में कांग्रेस और 19 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. एक वार्ड निर्दलीय पार्षद के नाम है. इस तरह से महापौर बनने के लिए 25 पार्षदों के समर्थन की जरूरत थी. इसमें कांग्रेस को अपने पार्षदों के साथ एक निर्दलीय का भी समर्थन मिला.
सभापति भी कांग्रेस का
जगदलपुर नगरीय निकाय में जनता द्वारा चुने गए पार्षदों के द्वारा कांग्रेस की सफिरा साहू को अपना महापौर चुना है. पार्षद दलों से सफिरा साहू 28 मत मिले तो वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा की दीप्ति पांडेय को 19 मत मिले. इसके बाद पार्षद दल ने नगर निगम के सभापति के रूप में कविता साहू 28 मत मिले और वही भाजपा के राजपाल कसेर को 20 मत मिले इसी तरह कविता साहू नगर निगम में सभापति चुनी गई.