आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। शहर के परपा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चलाने की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। देऊरगांव के पास पीछे से आ रही एक बोलेरो ने एक टैक्सी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर चल रहा एक बाइक सवार भी उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में टैक्सी में सवार महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कुल 9 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जगदलपुर रेफर किया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बोलेरो चालक की पिटाई

लगातार हो रहे सड़क हादसों से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा भी मौके पर फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ती देख बोलेरो चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त यातायात निगरानी और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H