कुंदन कुमार, पटना. विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल अपनी संगठन को मजबूत करने को लेकर लगातार काम कर रही है. बावजूद इसके अभी तक बिहार के सभी जिलों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काम नहीं हुआ है. सदस्यता अभियान के तहत आधे से भी कम सदस्य की सूची अभी तक राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है, जबकि राजद का संगठन चुनाव 15 मई से शुरू होने वाला है.
15 जून को चुना जाना है राजद का प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 5 जुलाई को होना तय है, तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन भी 15 जून को होना तय है. फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लगातार 6 महीने से कार्यालय नहीं आ रहे हैं और यही कारण है कि कड़ाई से सिस्टम में काम नहीं हो पा रहा है. वहीं, अभी तक सभी जिलों की सदस्यता सूची भी प्रदेश कार्यालय में तक नहीं पहुंची है. राजद नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लेते हुए 25 अप्रैल को पटना में सभी जिलों के अध्यक्ष समेत निर्वाचन से जुड़े लोगों की बैठक बुलाई है, जिससे जिसमें अगले 20 दिन में पूरे राज्य में सदस्यता का काम समाप्त करने के निर्देश दिए जाएंगे.
सदस्यता अभियान का काम पड़ा धीमा
पार्टी से जुड़े एक वरीय नेता के मुताबिक जिला अध्यक्षों के राज्य से बाहर होने के कारण सदस्यता अभियान की गति पूरी तरह से धीमी है. उसी को मोबलाइज करने के लिए तेजस्वी यादव ने 25 अप्रैल को राजद कार्यालय में बैठक बुलाई है. आपको बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनता जगदानंद सिंह का हटना तय माना जा रहा है. पिछले 6 महीने से वह प्रदेश कार्यालय नहीं आ रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष पद से जगदानंद सिंह का हटना तय
गौरतलब है कि हालही में राजद कार्यालय में महागठबंधन घटक दल की बैठक हुई थी, वहां भी जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे थे. इसका मतलब साफ है की अब वो प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहने को तैयार नहीं है और राष्ट्रीय जनता दल का जो संगठन सांगठनिक चुनाव होगा उस चुनाव में ही इस बार राष्ट्रीय जनता दल अपना नया प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव कर लेगा. ऐसे में अब देखना यह है की चुनावी साल में राज्य के प्रदेश अध्यक्ष का कमान राजद किसको देता है.
ये भी पढ़ें- Narendra Modi Bihar Visit : कांग्रेस और RJD की राजनीति सिर्फ परिवारवाद की, अब PM के बिहार आने की तैयारी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें