जगदीशपुर/भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर बौली तालाब और नया टोला के बीच हुआ जहां छड़ लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाड़ी पईन में पलट गया।
झपकी बनी हादसे की वजह, भारी छड़ ने ली दो जानें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रक चालक को अचानक झपकी आ गई जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पईन में पलट गया। ट्रक में भारी मात्रा में लोहा (छड़) लदा हुआ था जो पलटते ही चालक और खलासी पर गिर पड़ा। दोनों की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थिति को काबू में करने और शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी और क्रेन का सहारा लेना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद शवों को ट्रक के मलबे से निकाला गया।
चालक की पहचान सत्येंद्र कुमार के रूप में, खलासी की पहचान नहीं
मृतक चालक की पहचान सत्येंद्र कुमार (उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई है जो पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भगवानगंज गांव का रहने वाला था। वहीं खलासी की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे से हाईवे पर लगा जाम, ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त
इस दर्दनाक हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था। छड़ का वजन इतना अधिक था कि शव निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। हादसा इतना गंभीर था कि आसपास के लोग भी सहमे हुए नजर आए।
पुलिस कर रही जांच, हादसे ने उठाए सड़क सुरक्षा पर सवाल
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे ने एक बार फिर लंबी दूरी तय करने वाले ट्रक चालकों की सुरक्षा उनकी नींद और विश्राम व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें