विकास कुमार/ सहरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में सोमवार देर शाम सघन वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली जिसमें दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त
पुलिस ने मौके से दोनों युवकों आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव (निवासी सुखासन गांव) और रूपेश यादव (निवासी अलानी गांव) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने संदिग्ध कार को भी जब्त कर लिया है।साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान कार के भीतर से हथियार और कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों की गतिविधियों और उनके नेटवर्क को लेकर गहन जांच चल रही है।
जग्गा यादव के खिलाफ कई मामले दर्ज
डीएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी जग्गा यादव पर पहले से ही सिमरी बख्तियारपुर और सदर थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि यह गिरोह आगामी चुनाव के दौरान किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना में शामिल था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से लाए गए और किस उद्देश्य से रखे गए थे।
चुनाव से पहले बढ़ाई गई चौकसी
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने सभी थानों को संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी जांच अभियान और तेज किया जाएगा ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें