पंजाब-हरियाणा की खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 100वां दिन है। इस मौके पर बुधवार (5 मार्च) को 100 किसान खनौरी मोर्चे पर एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसी तरह, देशभर के विभिन्न जिलों और तहसीलों में भी किसान भूख हड़ताल करेंगे।
आज जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे किसानों को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर, किसान नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों की तत्काल रिहाई की मांग की है और किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा की है। उनका कहना है कि यह किसानों के खिलाफ अन्याय है।
किसान नेता के पुत्र, गुरपिंदर सिंह डल्लेवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर आंदोलन को तेज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा गेहूं की कटाई में व्यस्त हो सकते हैं, लेकिन बुजुर्ग इस आंदोलन को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सभी से घरों से बाहर निकलकर संघर्ष को मजबूत करने की अपील की।
इसी बीच, पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल ने भी जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। हालांकि, अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
26 नवंबर से भूख हड़ताल पर हैं डल्लेवाल
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को भूख हड़ताल शुरू की थी, जब केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि, विरोध प्रदर्शन 13 फरवरी 2024 से चल रहा था। इस दौरान डल्लेवाल ने घोषणा की थी कि वे कोई भोजन नहीं करेंगे और न ही किसी तरह की चिकित्सा सुविधा लेंगे।

जब उनका अनशन 50 दिन पूरा हुआ, तब उनकी सेहत बिगड़ने लगी और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद, केंद्र सरकार के अधिकारी मोर्चे पर पहुंचे और 14 फरवरी को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया। इसके बाद डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने का फैसला किया। 22 फरवरी को एक और बैठक हुई, जबकि अब अगली बैठक 19 मार्च को होनी है।
अनशन शुरू करने से पहले, डल्लेवाल ने अपनी जमीन अपने बेटे, बहू और पोते के नाम कर दी थी ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो।
- टोल नाका में बड़ा फर्जीवाड़ाः नकली रसीद से शासन को लगा रहे लाखों का चूना, डंपर और ट्रैक्टर ट्राली के लिए अलग अलग रसीद
 - CG News : घर से दौड़ते-दौड़ते भागी छात्रा, फिर नदी में कूदकर दे दी जान, घर में पसरा मातम
 - Rohtas News: रोहतास में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई बाइक, पिता-पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत
 - खाकी वाले के काले कारनामे! 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में सीओ ऋषिकांत शुक्ल निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला
 - गौशाला में तड़प-तड़प कर मरीं दो दर्जन से ज्यादा गायें: करोड़ों खर्च के बाद भी भूख और प्यास से बेजुबानों की हो रही मौत, सिस्टम बना तमाशबीन
 
