
पंजाब-हरियाणा की खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 100वां दिन है। इस मौके पर बुधवार (5 मार्च) को 100 किसान खनौरी मोर्चे पर एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसी तरह, देशभर के विभिन्न जिलों और तहसीलों में भी किसान भूख हड़ताल करेंगे।
आज जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे किसानों को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर, किसान नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों की तत्काल रिहाई की मांग की है और किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा की है। उनका कहना है कि यह किसानों के खिलाफ अन्याय है।
किसान नेता के पुत्र, गुरपिंदर सिंह डल्लेवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर आंदोलन को तेज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा गेहूं की कटाई में व्यस्त हो सकते हैं, लेकिन बुजुर्ग इस आंदोलन को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सभी से घरों से बाहर निकलकर संघर्ष को मजबूत करने की अपील की।
इसी बीच, पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल ने भी जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। हालांकि, अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
26 नवंबर से भूख हड़ताल पर हैं डल्लेवाल
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को भूख हड़ताल शुरू की थी, जब केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि, विरोध प्रदर्शन 13 फरवरी 2024 से चल रहा था। इस दौरान डल्लेवाल ने घोषणा की थी कि वे कोई भोजन नहीं करेंगे और न ही किसी तरह की चिकित्सा सुविधा लेंगे।

जब उनका अनशन 50 दिन पूरा हुआ, तब उनकी सेहत बिगड़ने लगी और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद, केंद्र सरकार के अधिकारी मोर्चे पर पहुंचे और 14 फरवरी को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया। इसके बाद डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने का फैसला किया। 22 फरवरी को एक और बैठक हुई, जबकि अब अगली बैठक 19 मार्च को होनी है।
अनशन शुरू करने से पहले, डल्लेवाल ने अपनी जमीन अपने बेटे, बहू और पोते के नाम कर दी थी ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो।
- CGPSC Prelims 2024 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रिलिम्स का रिजल्ट किया जारी, 3737 अभ्यर्थियों ने मेंस के लिए किया क्वालीफाई, यहां करें चेक
- MP Budget 2025: प्रदेश के करदाताओं को बड़ी राहत, बजट में कोई भी नया कर नहीं
- Bihar News: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दरभंगा की मेयर पर साधा निशाना, कहा- ‘ये लोग गजवा-ए-हिंद की बात करने वाले लोग है’
- 50 हजार रुपये किलो गुझिया : यहां बिक रही ‘सोने-चांदी’ की Gujiya, स्वाद और रूप दोनों में लाजवाब, एक पीस की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
- ई-वे बिल जांच के नाम पर अवैध वसूली का मामला सदन में उठा: अनुज शर्मा ने उठाया मुद्दा, मंत्री ओपी चौधरी बोले, वसूली का आरोप गलत, टैक्स वसूली के लिए टेरर क्रिएट करना उद्देश्य नहीं, बीफा सॉफ्वेटयर के जरिए 100 रेड मारे गए