Breaking News: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जुड़े प्रमुख नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आखिरकार 131 दिनों के बाद अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है. इस ऐलान की जानकारी रविवार को फतेहगढ़ साहिब स्थित सरहिंद अनाज मंडी में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान दी गई.

डल्लेवाल ने कहा कि उन्होंने किसानों की भावनाओं और अपील को मानते हुए यह अनशन खत्म करने का निर्णय लिया है. लंबे समय से कई किसान संगठन उनसे लगातार व्रत समाप्त करने की अपील कर रहे थे.

Also Read This: Diljit Dosanjh और Will Smith ने मिलकर किया भांगड़ा, फैंस बोले – अब तो सच में पंजाबी छा गए…

MSP को लेकर शुरू किया था आंदोलन

उन्होंने यह आमरण अनशन 26 नवंबर 2024 को शुरू किया था, जिसमें उनकी मुख्य मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर थी.

इस आंदोलन के दौरान, 19 मार्च को पंजाब पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल, सर्वन सिंह पंधेर और अन्य किसान नेताओं को हिरासत में लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर को खाली करवाया था.

इसके बाद डल्लेवाल को पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें 3 अप्रैल को छुट्टी मिल गई.

Also Read This: पूर्व सरपंच के समारोह में हुई हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस…