कुंदन कुमार/जहानाबाद। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जहानाबाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए के घटक दल जदयू ने अपने प्रचार अभियान को और धार देते हुए राजबाजार बाजार समिति, झूनाथी और नौवामा गांव में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सभा को संबोधित किया।

शिक्षा की सुविधा पहुंचाई

ललन सिंह ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि बिहार का विकास किसी दल के वादों से नहीं बल्कि काम से तय होता है और नीतीश कुमार ने अपने काम से यह साबित किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की महिलाएं पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ हैं, क्योंकि उन्होंने हर गांव तक सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा पहुंचाई है।

उम्मीदवार को विजयी बनाना चाहिए

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने गांवों को शहरों से जोड़ा है और सामाजिक न्याय की नीति पर चलते हुए हर वर्ग को सम्मान दिया है। बिहार के विकास को और गति देने के लिए जहानाबाद की जनता को एक बार फिर जदयू उम्मीदवार को विजयी बनाना चाहिए।

विकास के मुद्दे पर मतदान करे

सभा में जदयू सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन केशव प्रिंस ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चंदेश्वर चंद्रवंशी एक अनुभवी और समर्पित नेता हैं, जिन्होंने हमेशा जहानाबाद के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है। इस चुनाव में जनता जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर मतदान करे।

किसे मौका दिया जाए

जनसभा में स्थानीय ग्रामीणों ,महिलाओं और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। जहानाबाद में एनडीए की यह रैली राजनीतिक माहौल को और गर्मा गई है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी अपने चरम पर पहुंच रही है। मतदाता अब यह तय करने में जुट गए हैं कि विकास के एजेंडे पर किसे मौका दिया जाए।