जहानाबाद। जनसुराज के उम्मीदवार अभिराम शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब पुराने नेताओं और परिवारवाद की राजनीति से ऊब चुकी है। जनता नए विकल्प के रूप में प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान को अपना समर्थन दे रही है। अभिराम शर्मा ने दावा किया कि इस बार जहानाबाद की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा अब जनता ऐसे नेताओं को नहीं चुनेगी जो सिर्फ अपने परिवार का भला सोचते हैं बल्कि वे ऐसे प्रतिनिधि को चुनेंगे जो बिहार की तकदीर बदलने की सोच रखता हो।

जनता का नेता, जनता से ही बनेगा: अक्षय आनंद

जनसुराज उम्मीदवार के पुत्र अक्षय आनंद ने कहा कि जहानाबाद की जनता इस बार ठान चुकी है कि वे अब नेता के बेटे को नेता नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा यहां के लोग अब शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर वोट डालेंगे क्योंकि अब लड़ाई सत्ता की नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की है।अक्षय आनंद ने बताया कि प्रशांत किशोर के विज़न से प्रभावित होकर युवाओं में उत्साह बढ़ा है और गांव-गांव में जनसुराज को जोरदार समर्थन मिल रहा है।

विपक्ष पर हमला: 40 साल से कुछ नहीं बदला

अभिराम शर्मा ने राजद उम्मीदवार राहुल शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे और उनके परिवार के नेता जगदीश शर्मा पिछले चार दशकों से राजनीति में हैं लेकिन इलाके में विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा घोसी की जनता ने इन्हें नकार दिया अब जहानाबाद के लोग भी इन्हें मौका नहीं देंगे। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी चंद्रेश्वर चंद्रवंशी पर भी तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने उन्हें पहले ही अस्वीकार कर दिया है और इस बार विधानसभा चुनाव में भी हाल वही रहेगा।

बदलाव का समय आ गया है

अभिराम शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार का पहला कार्यकाल सराहनीय था लेकिन उसके बाद विकास की रफ्तार थम गई। आज भी लाखों युवा रोजगार के लिए बिहार छोड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का विज़न ही बिहार के लिए नई दिशा देगा। उन्होंने कहा पीके ने ही बिहार में रोजगार और विकास की चर्चा को मुख्य मुद्दा बनाया है। अब जनता समझ चुकी है कि सिर्फ जनसुराज ही वास्तविक बदलाव ला सकता है।