हेमंत शर्मा, इंदौर। Sajjan Verma compared constitution to holy scriptures: जय बापू, जय भीम, जय संविधान (Jai Bapu, Jai Bhim, Jai samvidhan) कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Former Minister Sajjan Singh Verma) ने विवादित बयान दिया। उन्होंने संविधान की तुलना पवित्र ग्रंथों से कर दी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

गीता, कुरान, बाइबिल और गुरु ग्रंथ के समान पवित्र है संविधान

सज्जन वर्मा ने संविधान को गीता, कुरान, बाइबिल और गुरु ग्रंथ साहिब के समान पवित्र बताते हुए कहा, “बीजेपी संविधान को योगा मैट की किताब समझती है। लेकिन कांग्रेस और अंबेडकर जी के अनुयायियों के लिए यह पवित्र ग्रंथ है। हम संविधान की आत्मा को कभी जख्मी नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए मरना ही क्यों न पड़े।”

प्रयागराज में महाकुंभ, हम बाबा साहेब की जन्मस्थली की धूल माथे लगाने आए हैं

सज्जन वर्मा ने भारतीय संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, और हम बाबा साहेब की जन्मस्थली की धूल माथे पर लगाने आए हैं। अगर संविधान बदलने की कोशिश होती, तो जनता ने 400 सीटें हाथ में जाने नहीं दीं। संविधान की आत्मा को बचाने के लिए बाबा साहब के करोड़ों अनुयायियों ने 400 सीटों को 240 में सिमटा दिया। यह जनता जनार्दन का फैसला है, जो अंबेडकर जी के विचारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

सज्जन वर्मा बोले – हमारे लिए आंबेडकर भगवान से कम नहीं

उन्होने गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए बयान का उल्लेख करते हुए कहा, “अमित शाह ने अंबेडकर जी का नाम बार-बार लिया, लेकिन उनके लिए अंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हैं। हमारे लिए वह भगवान से कम नहीं हैं। मोदी और अमित शाह ने बाबा साहब के विचारों को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन उनके विचार अमर हैं और दुनिया भर में गूंजते रहेंगे।” 

राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे

कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाना और संविधान की रक्षा का संकल्प लेना था। सज्जन सिंह वर्मा ने अपने भाषण में राहुल गांधी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान को बचाने और बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। एक ही मंच पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रेवत रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, कांतिलाल भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पवन खेड़ा, हरियाणा सांसद शैलजा कुमारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विवेक तन्खा  मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m