Jai Hind-Vande Mataram Raising Slogan Ban In Parliament: संसद भवन में कार्यवाही के दौरान अब वंदे मातरम-जय हिंद जैसे नारे सुनाई नहीं देंगे। राज्यसभा (Rajya Sabha) ने नए बुलेटिन में सांसदों को इन शब्दों का प्रयोग करने से मना किया है। राज्यसभा ने नए बुलेटिन में सांसदों से कहा कि सांसद अपने भाषणों के अंत में ‘थैंक्स’, ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे इन शब्दों का प्रयोग न करें। इसमें सदन में अनुशासन बनाए रखने के लिए भी कई अन्य निर्देश भी दिए गए हैं।

संसद में कार्यवाही और अभिभाषण के दौरान थैंक्स, थैंक यू, जय हिंद और वंदे मातरम जैसे शब्द बोलने के लिए मना करने के फैसले पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नाराजगी जाहिर की है। ममता बनर्जी के साथ कई और नेताओं ने इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है।

राज्यसभा ने विगत सोमवार को जारी बुलेटिन में साफ तौर पर कहा कि सांसदों को थैंक्स, थैंक यू, जय हिंद और वंदे मातरम जैसे विशेषण के साथ अपने भाषण खत्म करने से परहेज करना चाहिए। राज्यसभा ने जारी बुलेटिन में कहा गया है कि संसद के दोनों सदनों में परंपरा इस तरह के स्लोगन की इजाजत नहीं देती है। यही वजह है कि बुलेटिन में इस तरह के शब्दों से बचने की सलाह दी गई है।

सांसदों को ये निर्देश भी मानने होंगे

संसद के इस बुलेटिन में दूसरा खास निर्देश ये है कि अगर कोई सांसद किसी मंत्री की आलोचना करता है तो मंत्री के जवाब देते वक्त आलोचना करने वाले सांसद को भी सदन में मौजूद रहना होगा। तीसरे निर्देश में कहा गया कि सदन के वेल पर आकर सांसद किसी वस्तु का प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे काम न करने की सलाह दी गई है, जिससे संसद की गरिमा या फिर कार्यवाही में कोई दखल आ सके।

क्यों नहीं बोलेंगे- ममता बनर्जी

इसको लेकर सबसे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि क्यों नहीं बोलेंगे? हम जय बांग्ला, बांग्ला में बोलते हैं। वंदे मातरम कहते हैं। यह हमारी आजादी का नारा है। राष्ट्रगीत है। जय हिंद नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) का नारा है। जिस नारे को लेकर हम लोगों ने लड़ा है। यह हमारे देश का नारा है। इससे जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m