विकास कुमार, सहरसा. Jai Jha in Reality Show Saaregamapa: संगीत के क्षेत्र में सहरसा के लाल 19 साल के इस नौजवान युवक ने कमाल कर दिखाया है। संगीत के क्षेत्र में ऐसा परचम लहराया की पूरे देश भर में इस युवक की चर्चा होने लगी है। रियलिटी शो के जज भी इस युवक के दीवाने हैं। देश के चर्चित रियलिटी शो सारेगामापा में सहरसा के लाल जय झा धमाल मचा रहे हैं। गाने का अंदाज इस तरह की हर कोई सुन जय की तारीफ करने लगता हैं।
शिल्पा और कुमार सानू भी जय के दिवाने
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से लेकर मशहूर गायक कुमार सानू भी जय झा के दीवाने हैं। महीनो बाद जब जय अपने घर पहुंचे तो परिवार के लोग खुशी के मारे झूम उठे दूसरे राज्य में रह रहे रिश्तेदार भी जय के घर पहुंच गए ।
दअरसल प्रतिभा कभी भी छिपी हुई नहीं रह सकती है. कभी ना कभी हुनर बाहर निकल कर आ ही जाता है. यह बार-बार साबित भी होता रहा है. अब एक छोटे से गांव के लड़के ने इसे फिर से साबित कर दिखाया है. बिहार के छोटे गांव से निकला यह लड़का ‘सारेगामापा’ में छा गया।
संगीत के क्षेत्र में बनाई अलग पहचान
सहरसा जिले के छोटे से गांव सौरबाज़ार प्रखंड के रहुआ के रहने वाले जय कुमार ने संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। छोटे-छोटे स्टेज शो में गाना गाने से लेकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी छाप छोड़ने तक का सफर तय करने वाले जय कुमार की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।
जय कुमार ने संगीत के प्रतिष्ठित शो ‘सारेगामापा’ के प्रत्येक राउंड में सफलता प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रौशन किया है। जय कुमार बिहार से इकलौते प्रतिभागी हैं, जिनका चयन ‘सारेगामापा’ में हुआ है।
जय कुमार मधेपुरा जिले के जनता हाई स्कूल चौसा के संगीत शिक्षक जटिल कुमार झा और गृहिणी देवता देवी के छोटे बेटे हैं। उन्होंने जिले में आयोजित छोटे-छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया।
पूरे गांव में खुशी का माहौल
इन छोटे मंचों पर प्रदर्शन के बाद उन्हें बड़े अवसर मिले, और अंततः ‘सारेगामापा’ में लगातार सफलता के बाद उनका चयन हो गया। इस खबर के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। घर पहुंचने के बाद जय झा ने बताया कि, यह सभी एक सपना जैसा लग रहा है। मुझे उम्मीद नहीं था कि इतना प्यार लोगों का मिलेगा इस दौरान खूब मेहनत किया और मेहनत का फल रंग लाया है।
ये भी पढ़ें- ‘ये ठीक नहीं है…’ BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होने पर भड़ेक तेजस्वी यादव, देर रात नीतीश सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें