बॉलीवुड के He-Man और दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. इस महीने की शुरुआत में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था. हालांकि घर में भी उनका इलाज जारी रहा. लेकिन 24 नवंबर को उनके निधन की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया. वहीं, एक्टर अमिताभ बच्चन ‘शोले’ (Sholay) के वीरू को आखिरी विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे थे, उनकी रात उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर धर्मेंद्र (Dharmendra) को याद किया है.

धर्मेंद्र के निधन से काफी दुखी हैं अमिताभ बच्चन

बता दें कि इसी साल फिल्म ‘शोले’ (Sholay) को रिलीज हुए 50 साल पूरे हुए हैं. इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को जय-वीरू की जोड़ी में देखा गया था, हालांकि अब ये जोड़ी टूट गई है. महानायक ने अपने एक्स पर दोस्त के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि धर्मेंद्र ने जाते-जाते अपने पीछे एक शून्य छोड़ दिया, जो कभी नहीं भरने वाला है.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा- ‘एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया है .. मंच छोड़ गया .. एक असहनीय खामोशी छोड़ गए धरम जी. महानता का प्रतीक, न केवल अपनी प्रसिद्ध शारीरिक उपस्थिति के लिए, बल्कि अपने दिल की विशालता और इसकी सबसे प्यारी सादगी के लिए भी… वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी को लेकर आए थे जहां से वह आए थे और अपने शानदार करियर के दौरान अपने स्वभाव के प्रति सच्चे रहे, एक ऐसी बिरादरी में जिसने हर दशक में बदलाव देखा. बिरादरी में बदलाव हुए, न कि वह, उनकी मुस्कुराहट, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी, जो उनके आसपास आने वाले सभी लोगों तक फैली, पेशे में एक दुर्लभता. हमारे चारों ओर की हवा खाली है, एक शून्य जो हमेशा खाली रहेगा. प्रार्थनाएं.’

Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …

पहले भी फैली थी धर्मेंद्र के निधन के अफवाह

इससे पहले ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में धर्मेंद्र (Dharmendra) को एडमिट करवाया गया था. जिसके बाद 10 नंवबर को उनकी हालत गंभीर हो गई थी. जिसके बाद उनके निधन के रूमर्स फैल गए थे. लेकिन बाद में उनकी बेटी ईशा देओल और हेमा मालिनी ने पोस्ट कर इन रूमर्स को खारिज कर दिया था.