सरायपाली. हर घर रक्तदाता- घर घर रक्तदाता के नारे को लेकर मिशन रक्तक्रांति हिन्दुस्तान के तहत भारत भ्रमण पर निकले जयदेव राऊत का रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. साइकिल यात्री जयदेव राऊत ने कहा कि वह हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर निकले हैं. वर्ष 2019 में उन्होंने अपनी प्रथम सायकल यात्रा 8000 किमी की थी. तब पुरे देश में उन्हें प्यार व सम्मान मिला था.

इस बार समाज में रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाने साइकिल से 25000 कि मी भारत भ्रमण पर निकले हैं. रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष मुस्तफीज आलम ने बताया कि रक्तदान की क्षेत्र आज भी बहुत कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. मरीज के परिजन स्वयं मरीज को रक्तदान नहीं करते हैं, अज्ञानतावश व जागरूकता की कमी से मरीजों के परिजन इधर उधर भटकते देखे जा सकते हैं, ऐसे में जयदेब जी की पहल प्रशंसनीय है.

समिति के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रधान ने बताया कि रक्तदान को लेकर लगभग 500 व्हाट्सएप ग्रुपों में 90 हजार रक्तदाताओं का डाटा है. उसके बाद भी मरीज के लिये जब आवश्यक रक्तदाताओं को किसी न किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना होता है. तो हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं तक पहुंचने के लिये जयदेब जी जैसे रक्तकांति की आवश्यकता है. इनके पहल से हजारों और लाखों लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आयेगी. जयदेव राऊत पूरे देशभर में साइकिल यात्रा से भ्रमण कर रक्तदान के लिए लोगों को जागरुक करेंगे. ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाये.

जयदेव राउत फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं. वह साइकिल यात्रा 365 दिन तक लगातार करेंगे. साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर घर रक्तदाता का संदेश व रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है. रक्त के अभाव में किसी की जान न जाये पाए. देश में रक्त का अभाव कम हो और रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े. ताकि किसी जरूरतमंद व असहाय व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देश के हर जगह आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके. साइकिल यात्रा पश्चिम बंगाल, कोलकाता, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और वापस पश्चिम बंगाल पहुंचेगी.