दिल्ली. देश में इन दिनों फैशन सा चल गया है कि महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियो के बारे में अपशब्द कहने या उन्हें अपमानित करने का, लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला है.
राज्यसभा में सपा सांसद जावेद अली ने एक निजी बिल पेश किया. इसकी खास बात ये है कि इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े प्रतीक चिन्हों का अपमान करने वालों के लिए दंड के प्रावधान जोड़े गए हैं.
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य जावेद अली ने राष्ट्रपिता और स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीकों के प्रति अपमान का निवारण विधेयक 2019 राज्य सभा में पेश किया. इसमें महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने वालों को सात साल की जेल का प्रावधान किया गया है.