अजयारविंद नामदेव, शहडोल। अनूपपुर जेल में कैदियों के परिजनों से खुलेआम पैसा लेने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य प्रहरी राय सिंह मरावी और प्रहरी राम कुमार शाक्य को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही शहडोल जेल अधीक्षक भाष्कर पांडेय और अनूपपुर प्रभारी जेल उप अधीक्षक इंद्र देव तिवारी को भी बिना किसी सूचना के मुख्यालय से नदारद रहने पर सस्पेंड कर दिया गया है। अतिरिक्त महा निदेशक जेल डॉजी आर मीणा के निर्देशन पर इन अधिकरी-कर्मचारियों पर कार्रवाई है।

दरअसल, कुछ दिन पहले अनूपपुर जेल में मुख्य प्रहरी राय सिंह मरावी और प्रहरी राम कुमार शाक्य का कैंदियों के परिजन से पैसा लेने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में जब विभाग द्वारा प्रभारी जेल उप अधीक्षक इन्द्रदेव तिवारी से घटना की जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वे19 जून से अनूपपुर मुख्यालय से बाहर गृह निवास सतना गए हुए थे। इसी प्रकार शहडोल में पदस्थ जेल अधीक्षक भास्कर पाण्डेय भी 18 जून से बिना सूचना दिए मुख्यालय से बाहर जबलपुर होने की जानकारी दी।

बता दें कि जेल उप अधीक्षक इंद्र देव तिवारी के नादरत रहने का फायदा उठाकर जेल कर्मचारियों ने जेल में कैदियों के परिजनों से लिए थे। जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus