लखनऊ. योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी की 3 जेलों के जेल अधीक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं. बरेली, बांदा और नैनी जेल के जेल अधीक्षक सस्पेंड किए गए हैं. बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम सस्पेंड, नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह सस्पेंड, बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला सस्पेंड किए गए.

बताया जा रहा है कि लापरवाही के चलते जेल अधीक्षकों पर कार्रवाई की गई. डीआईजी जेल की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है. अशरफ को VIP सुविधा देने पर बरेली जेल अधीक्षक सस्पेंड किया गया है. सीएम योगी के आदेश पर तीनों जेल अधीक्षक सस्पेंड किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, कहा- यूपी बोर्ड के 12वीं के सिलेबस में बदलाव नहीं

अधिकारियों पर उमेश पाल हत्याकांड के अभियुक्तों अतीक अहमद, और उसके भाई अशरफ और अन्य गुर्गों पर ढ़िलाई बरतने का आरोप है. ऐसे में सभी अधिकारियों पर विभागीय जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जा सकती है. बता दें कि नैनी सेंट्रल जेल के भीतर अली अहमद बंद है. बरेली जेल में अतीक अहमद का भाई और पूर्व विधायक अशरफ अहमद बंद है.

इसे भी पढ़ें: Car Care Tips: गर्मी के मौसम में कार का रखें विशेष ख्याल, अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं आएगी कोई दिक्कत …