झाबुआ। झाबुआ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक कैदी का नाम जामा उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। जो कि पिछले 4 माह से जेल में हत्या के आरोप में बंद था।
जेलर आरके विश्वकर्मा का कहना है कि कैदी जामा को सांस लेने में परेशानी थी। अचानक दोपहर 2:30 बजे के लगभग उसकी तबियत बिगड़ गई। कैदी को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां कुछ समय बाद ही उसने दम तोड़ दिया। मृत घोषित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिवारजनो को सूचित किया गया है।