Ritlal Yadav Nomination: बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना की दानापुर विधानसभा सीट इस बार बेहद हाई-प्रोफाइल मुकाबले का गवाह बनने जा रही है। दरअसल राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को न्यायिक हिरासत में रहते हुए भी चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। रंगदारी के एक मामले में जेल में बंद रहने के बावजूद रीतलाल यादव ने दानापुर से अपना नामांकन दाखिल कर समर्थकों में जबरदस्त जोश भर दिया है।

वर्तमान में रीतलाल यादव भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में बंद हैं। नामांकन के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का आभार जताते हुए कहा कि, चाहे मैं कहीं भी रहूं, पार्टी और जनता के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा।

रामकृपाल यादव पर साधा निशाना

रीतलाल ने नामांकन के दौरान बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, रामकृपाल यादव 27 साल राजद में रहे। सांसद भी रहे, एमएलसी भी रहे, महासचिव भी रहे, अब विधायक भी लड़ रहे हैं। सबकुछ वही करेंगे तो यहां के लोग कहां जाएंगे?

दियारा इलाके के लिए बड़ी घोषणाएं

रीतलाल यादव ने अपने चुनावी एजेंडे का भी ऐलान किया। उन्होंने वादा किया कि दियारा क्षेत्र में सब्जी मंडी और 500 बेड का अस्पताल बनवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि, इन परियोजनाओं को पूरा कराना अब तक बाकी है और जीत के बाद सबसे पहले इन्हीं पर काम होगा।

रंगदारी मामले में गिरफ्तार हैं रीतलाल

गौरतलब है कि रीतलाल यादव पर एक बिल्डर से रंगदारी मांगने और धमकी देने का गंभीर आरोप है। इसी मामले में उन्होंने अप्रैल 2025 में दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था। पहले उन्हें बेऊर जेल भेजा गया, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें भागलपुर की जेल शिफ्ट कर दिया गया।

दानापुर में कांटे की टक्कर

दानापुर सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। बीजेपी ने यहां अपने कद्दावर नेता और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है, जिनकी इलाके में गहरी पैठ मानी जाती है। ऐसे में जेल में रहते हुए भी रीतलाल यादव का चुनाव लड़ना दानापुर की राजनीति को और गर्मा देगा।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: उपेंद्र कुशवाहा की RLM ने सभी 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, स्नेहलता को मिला पार्टी का सिंबल