एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों फिल्म ‘जेलर 2’ (Jailer 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज हो गया है. सामने आए टीजर में रजनीकांत (Rajinikanth) एक्शन मोड में दिख रहे हैं. 74 साल की उम्र में वो फिर से एक्शन दिखाते नजर आने वाले हैं.
मकर संक्रांति पर रजनी के फैंस को तोहफा
बता दें कि पोंगल और मकर संक्रांति के असर पर निर्माताओं ने रजनीकांत (Rajinikanth) के फैंस को तोहफा देते हुए ‘जेलर 2’ (Jailer 2) का टीजर जारी कर दिया है. इसमें रजनीकांत (Rajinikanth) अपने चिर-परिचित अंदाज में चश्मा लगाए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिख रहे हैं.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
इस टीजर की शुरुआत में ‘जेलर 2’ (Jailer 2) के निर्देशक नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे हैं. अचानकर आसपास गोलाबारी और तोड़फोड़ होने लगती है. फिर रजनीकांत (Rajinikanth) की धमाकेदार एंट्री होती है. एक हाथ में बंदूक और एक हाथ में तलवार थामे रजनीकांत ने टीजर में दिल जीत लिया है.
Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
बता दें कि फिल्म का टीजर कुल चार मिनट का है और काफी दिलचस्प है. बात करें साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) की तो यह रजनीकांत (Rajinikanth) के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. दूसरे पार्ट को लेकर भी दर्शकों में उत्साह है. टीजर को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक