लखनऊ। चित्रकूट जिला जेल में शुक्रवार को हुए गैंगवार में तीन गैंगस्टर की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई करते हुए जेलर महेंद्र पाल और जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी को निलंबित करते हुए लखनऊ स्थित डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अटैच किया है. निलंबित अवधि में त्रिपाठी जीवन निर्वाह भत्ते के हकदार होंगे. वहीं जेलर महेंद्र पाल के संबंध में अनु सचिव अजय कुमार त्रिपाठी ने पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक को पत्र प्रेषित कर मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई करने को कहा है.
बता दें कि चित्रकूट जेल में शुक्रवार सुबह हुए गैंगवार में कैदी अंशुल दीक्षित ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर मुकीम काला और मेराजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद जेल पुलिस की फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया था. मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की थी. इसके कुछ ही घंटों बाद अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई हुई है.