रायपुर. 11 तारीख पर सबकी नजर टिकी है. उस समय महावीर को याद करना ही सही है. 15 साल के आखिर दो दिन महावीर जी को याद करना ही बेहतर होता है. यह बात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जैन मानस समिति द्वारा एयरपोर्ट के सामने बनाये गए भवन का लोकार्पण करते हुए कही.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भव्य भवन निर्माण के लिए जैन मानस समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन 5 स्टार से कम नहीं है. राजेश मूणत भी बधाई के पात्र हैं. उनका काफी योगदान रहा. टीम वर्क के बिना इतना बड़ा निर्माण नहीं होता. एयरपोर्ट से उतरकर महावीर स्वामी का आशीर्वाद लेने के बाद शहर जाएंगे. 15 साल के आखिरी दो दिन में अच्छा काम हो रहा है. यह महावीर स्वामी के आशीर्वाद से हो रहा है.
इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत के अलावा रमेश बैस, सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद दुबे के अलावा बड़ी संख्या में जैन समाज के सदस्य मौजूद रहे. एयरपोर्ट के सामने बनाए गए इस सामाजिक भवन का इस्तेमाल दूसरे समाज के लोग भी कर पाएंगे.