रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित अमलोक भवन में जैन समाज की ओर से जीएसटी पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में समाज के सीए, व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे हैं।
इस मौके पर तेरापंथी जैन धर्म गुरू रमेश कुमार ने सेमीनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हम सब बाजारवाद की चपेट में हैं। बाजार के भीतर होने वाले सभी तरह के परिवर्तन में हमें प्रभावित करता है।
लेकिन हमे अपनी नैतिकता को बरकरार रखनी है। जीएसटी जैसे कर से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि हमे देखना है कि हम राष्ट्र में अपना योगदान किस रूप में दे सकते हैं।
इसके साथ ही तेरहपंथी जैन युवक समाज की ओर से चतुर्मास पर्व के दौरान रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में जैन समाज के युवाओं ने हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान बच्चों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था।